Advertisement
अयोध्या से वाराणसी जा रही बस की ट्रेलर से टक्कर, चार की मौत, नौ घायल

जौनपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि घटना लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। टूरिस्ट बस में 50 यात्री सवार थे। सभी यात्री छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं, जो धार्मिक यात्रा पर निकले थे।
उन्होंने बताया कि अयोध्या से वाराणसी जा रही बस (सीजी 07 सीटी 4681) में छत्तीसगढ़ के लगभग 50 यात्री सवार थे। यह बस एक ट्रेलर (बीआर 28 जीडी 1475) से टकरा गई। शुरुआती जांच में बस के चालक की लापरवाही सामने आ रही है, आगे की जांच के लिए टीम का गठन किया जा रहा है। विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की सही जानकारी पता चलेगी।
लोगों ने बताया कि हादसे के बाद दुर्घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों के परिवारों से संपर्क और आवश्यक व्यवस्था करने के प्रयास जारी हैं। मृतकों का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के इलाज के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
जौनपुर
Advertisement
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features


