Bundi: Nearly two lakh rupees were wasted by doing online transactions with credit cards without OTP.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 12, 2024 12:21 am
khaskhabar
Location
Advertisement

बूंदी: बिना OTP के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर उड़ाए करीब दो लाख रुपए

khaskhabar.com : मंगलवार, 30 अप्रैल 2024 1:21 PM (IST)
बूंदी: बिना OTP के क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर उड़ाए करीब दो लाख रुपए
बूंदी । राजस्थान के बूंदी में एक शख्स के दो बैंक खातों से दो लाख रूपए क्रेडिट कार्ड के जरिए निकाल लिए गए। ये पैसे किसने निकाले, कैसे निकाले, ठगी का शिकार हुए शख्स के लिए यह सवाल अभी-भी अबूझ पहेली बना हुआ है। हालांकि, पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी है।


पीड़ित की पहचान लिपिक देवरियां निवासी आनन्दराम मीना के रूप में हुई है।

पीड़ित ने बताया, “एसबीआई व बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड थे। एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 84 हजार 153 रुपए और बैंक ऑफ बड़ौदा से 12 हजार 117 रुपए के ऑनलाईन ट्रांजैक्शन कर निकाले गए हैं। एसबीआई से 21 बार और बैंक ऑफ बड़ौदा के क्रेडिट कार्ड से 3 बार ट्रांजैक्शन किए गए। इसमें साउथ बिहार पावर लिमिटेड व मोबाइल रिचार्ज किए गए। यह सब ट्रांजैक्शन 25 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच हुए। इस संबंध में उनके पास न तो कोई मैसेज आया और न ही कोई ओटीपी आया।”

बता दें, आनन्दराम राजकीय विद्यालय मे लिपिक सेवा मे कार्यरत हैं। लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पर केशोरायपाटन उपखंड क्षेत्र में होने से उन्हें इसका पता नहीं चला। चुनाव के बाद खाते को चेक करने के बाद पता चला कि किसी ने उनके बैंक खाते से दो लाख रुपए निकाल लिए हैं, जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत फौरन पुलिस से की।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement