Bikaners swimmers hoisted the flag by taking 9 medals-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 28, 2023 9:03 pm
Location
Advertisement

9 मैडल लेकर बीकानेर के तैराकों ने फहराया परचम

khaskhabar.com : सोमवार, 05 जून 2023 3:45 PM (IST)
9 मैडल लेकर बीकानेर के तैराकों ने फहराया परचम
बीकानेर। जिला तैराकी संघ बीकानेर के सचिव शशांक शेखर जोशी ने बताया कि 2 से 4 जून तक अलवर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय सीनियर वर्ग तैराकी प्रतियोगिता के दौरान बीकानेर की टीम ने जिले की झोली में 9 पदक डाले। बीकानेर को गौरवान्वित करने वाली इस टीम में नैऋति एस व्यास व्यास ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक में गोल्ड एवं 50 व 200 मीटर बैक में सिल्वर, भजनीता साध ने 50 व 100 मीटर फ्री स्टाइल में ब्रान्ज तथा मिक्स रिले 4x100 फ्री स्टाइल में नैऋति, भजनीता, केशव बिस्सा और प्रणव व्यास ने ब्रोंज मेडल प्राप्त कर राज्य स्तर पर बीकानेर का गौरव बढ़ाया। दल के साथ संजय व्यास बतौर मैनेजर एवं दिनेश साध तकनीकी अधिकारी के रूप में गये थे।
संघ के अध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने कहा कि बीकानेर के तैराकों द्वारा प्राप्त किए गए मेडल खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ उनके प्रशिक्षक गिरिराज जोशी की अथक मेहनत का नतीजा भी है। इस अवसर पर जिला तैराकी संघ के संरक्षक श्री चंद्रशेखर जोशी के साथ-साथ अन्य सदस्यों भगवान दास परिहार, नागेश्वर जोशी, माणक व्यास, राजा व्यास, उमाशंकर आचार्य, ओमप्रकाश रंगा, देवकीनंद व्यास, भरत पुरोहित, गौरीशंकर आचार्य, रामप्रकाश रंगा आदि ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षक को अपनी शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement