Applications made by MA students to become a postman-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 2:59 am
Location

पोस्टमैन बनने के लिए एमए पास युवकों ने किया आवेदन

khaskhabar.com: शुक्रवार, 12 मई 2017 9:58 PM (IST)
पोस्टमैन बनने के लिए एमए पास युवकों ने किया आवेदन
बठिंडा। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन के अंतिम दिन मुख्य डाकघर के बाहर प्रात: से ही आवेदकों की भारी भीड़ लगी रही। आवेदन करने के लिए निर्धारित वेबसाइट बंद रहने से आवेदकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आवेदन का अंतिम दिन होने के बावजूद वेबसाइट अधिकांश समय बंद रही, जिस पर युवाओं ने रोष जताया और सरकार से उचित प्रबंध करने की मांग की।


पर्याप्त काऊंटरों का प्रबंध नहीं
डाक घर सेवाओं अधीन पंजाब भर में कुल 620 पदों पर ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती की जानी है, जिसके तहत जिला भटिंडा में 28 ग्रामीण डाक सेवक नियुक्त होने हैं। इस पद हेतु योग्यता 10वीं व आयु 40 वर्ष तक रखी गई है, जिसके चलते आवेदकों की संख्या काफी अधिक है। गुरुवार को अप्लाई करने का आखिरी दिन होने के कारण भारी संख्या में युवा आवेदन हेतु डाकघर पहुंचे, जहां पर्याप्त काऊंटरों के अभाव में उन्हें परेशानी उठानी पड़ी।

एम.ए. व ग्रेजुएट युवकों ने भी किया अप्लाई
बेरोजगारी की मार के चलते 10वीं योग्यता वाले ग्रामीण डाक सेवक के पद हेतु एम.ए. व ग्रैजुएट युवकों ने भी अप्लाई किया। एम.ए. पंजाबी पास परविंद्र सिंह ने बताया कि वह एक गारमैंट शॉप में काम करता है और उसकी सैलरी भी कुछ ज्यादा नहीं। वह उक्त पद हेतु इसलिए अप्लाई कर रहा है क्योंकि भविष्य में स्थायी नौकरी व अच्छे वेतन से उसका जीवन संवर सके। ग्रैजुएट विक्रम कुमार ने बताया कि वह 2 वर्षों से नौकरी हेतु धक्के खा रहा है परन्तु अभी तक उसे कहीं नौकरी नहीं मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement