Angry people fired in police station, Police men suspended who persent on night duty -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 11:33 am
Location
Advertisement

गुस्साई भीड़ ने कोटखाई थाने में लगाई आग, पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

khaskhabar.com : बुधवार, 19 जुलाई 2017 4:07 PM (IST)
गुस्साई भीड़ ने कोटखाई थाने में लगाई आग, पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर
शिमला। गुड़िया दुष्कर्म व हत्या मामले में थाने के भीतर एक आरोपी की हिरासत में मौत के बाद शिमला की जनता में खास गुस्सा भरा हुआ है। इसी क्रम में गुस्साई जनता ने कोटखाई थाने में पथराव किया और बाद में थाने में आग लगा दी। पुलिस हालात पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रही है मगर हर तरफ नाकाम साबित हो रही है। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ लोगों ने थाने में आग लगाने की कोशिश की। थाने में लगे सामान ने आग पकड़ ली मगर जवानों ने तुरंत इस पर काबू पा लिया। इसके बाद दोपहर करीब तीन बजे फिर से थाने में आग लगा दी गई। फिलहाल थाने के बाद पुलिस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन चल रहा है। पथराव में एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इन्हें अस्पताल ले जाया गया है। मामले में सीएम ने नाईट ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियो को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

क्या है मामला -
जिले के कोटखाई में एक 16 साल की युवती से स्कूल से लौटते समय आरोपियों ने लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठा लिया और जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में उसकी हत्या भी कर दी जिसकी लाश दो दिन बाद मिली। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मुख्यमंत्री के अनुसार, बीती रात उनमें से 2 आरोपियों में झगड़ा हो गया और उसी झगड़े में एक की मौत हो गई। पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में ऐसी घटना का होना आसानी से पचाने वाली बात नहीं है। मरने वाले का नाम सुरज और अन्य आरोपी का नाम राजू बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement