प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन, अंबेडकर सम्मान अभियान : बिहारी लाल

उन्होनें कहा कि इस सम्मान अभियान के अंतर्गत इस अवधि में विभिन्न कार्यक्रम पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश भर में किए जाएंगे। इस अभियान की दृष्टि से 12 अप्रैल, 2025 को प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है और इस कार्यशाला में प्रदेश भर से लगभग 150 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस कार्यशाला में जम्मू कश्मीर के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं विधायक वीरेन्द्र मनयाल, पूर्व सांसद विनोद सोनकर विशेषरूप से उपस्थित रहेंगे और डाॅ. राजीव बिन्दल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में 4 विषयों को लेकर चर्चा की जाएगी और साथ ही कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजना की जानकारी भी दी जाएगी। इन विषयों में विशेषकर डाॅ. अंबेडकर जी का समाज के प्रति क्या योगदान रहा है और कांग्रेस ने अपने शासनकाल में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 60 वर्षों तक डाॅ. अंबेडकर जी के साथ क्या भेदभाव किया इस विषय पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की जाएगी। उन्होनें कहा कि पिछले 11 वर्षों में भाजपा द्वरा डाॅ. अंबेडकर जी के प्रति किए गए सम्मान और आदर से भी कार्यकर्ताओं को अवगत करवाया जाएगा।
उन्होनें कहा कि 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक अनेकों गतिविधियों का आयोजन पार्टी द्वारा किया जाएगा जिसमें विशेषरूप से 13 अप्रैल को डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा व उसके आसपस के परिसर की स्वच्छता की जाएगी और दीपोत्सव किया जाएगा। इसी प्रकार 14 अप्रैल को हर मंडल में माल्यार्पण के कार्यक्रम होंगे तथा 15 से 25 अप्रैल तक जिला स्तर पर संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
शिमला
हिमाचल प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
