Advertisement
अकाली नेताओं की अंदरुनी राजनीति गरमाई, उम्मीदवार का विरोध

गुरदासपुर। अकाली दल पार्टी की तरफ़ से विधान सभा
हल्का हरगोबिंदपुर में चाहे मौजूदा विधायक देस राज धुग्गा को बदल कर अब नया
उम्मीदवार मनजीत सिंह मन्ना को एलॉना गया है। वहीं अकाली दल पार्टी के
हल्के के अहुदेदार जो पहले देस राज धुग्गा के खिलाफ बगावती सुर लिए हुए थे
वह अब एलाने गए उम्मीदवार के ख़िलाफ़ भी बग़ावत करते हुए पार्टी के आला
नेताओ से अपील कर रहे है की उम्मीदवार बदला जाए। हल्के का ही उम्मीदवार
मेदान में उतारा जाए । वहीं हलके के सभी अकाली दल पार्टी से चुने हुए ब्लाक
समिति के मेंबरो की तरफ़ से और अकाली दल पार्टी के स्थानीय नेताओं ने एलान
किया कि अगर उम्मीदवार बदला ना गया तो वह इस्तीफे देंगे ।
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
खास खबर EXCLUSIVE : देवराहा बाबा की कहानी,बाबा बालकदास की जुबानी
Advertisement
Advertisement
मोगा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
