After voting slip will appear-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:29 pm
Location
Advertisement

वोट देने के बाद पर्ची दिखेगी

khaskhabar.com : रविवार, 29 जनवरी 2017 10:09 PM (IST)
वोट देने के बाद पर्ची दिखेगी
नवांशहर। 4 फ़रवरी को होने वाले चुनाव आयोग द्वारा इस चुनाव में ईवीएम मशीन में बहुत बड़ा बदलाव आया है। जब आप अपना वोट डालने जायेंगे तो ई.वी.एम. के साथ आप को एक और बॉक्स निम्नानुसार रखा मिलेगा । जिसे VVPAT कहते हैं जैसे ही आप अपना वोट डालने के लिए EVM पर अपने प्रत्याशी के सामने वाला बटन दबायेंगे, तो साथ रखे बॉक्स (VVPAT) की डिस्प्ले विंडो की लाइट जल जाएगी और आपने जिसको वोट दिया है उस प्रत्याशी का नाम, चुनाव चिह्न, क्रम संख्या लिखी हुई एक पर्ची उस में दिखेगी, जो केवल 7 सेकंड्स तक रहेगी। जिससे आप जांच लें आप ने किसको वोट दिया है। फिर वो पर्ची उसी बॉक्स (VVPAT)में ही गिर जाएगी मतदाता को नहीं मिलेगी। और ना ही वो पर्ची किसी को भी नहीं मिलेगी न ही बाद में दिखाई जाएगी।

[@ Punjab Election-चुनावी रण में नहीं पार्टियों को महिलाओं पर भरोसा]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement