Do not commit these mistakes on Bhai Dooj, the planets in your horoscope will be bad and the relationship will break-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 11:31 am
Location
Advertisement

भाई दूज पर भूलकर भी न करें यह गलतियाँ, कुंडली के ग्रह होंगे खराब, रिश्ते में आएगी टूटन

khaskhabar.com : शनिवार, 02 नवम्बर 2024 2:40 PM (IST)
भाई दूज पर
भूलकर भी न करें यह गलतियाँ, कुंडली के ग्रह होंगे खराब, रिश्ते में आएगी टूटन
भाई दूज का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है। हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाती हैं और भाई की सलामती और लंबी उम्र के लिए इस दिन यमराज की पूजा भी करती हैं। साल 2024 में भाई दूज का त्योहार 3 नवंबर को मनाया जाएगा। आज हम अपने खास खबर डॉट कॉम के पाठकों को इस दिन क्या गलतियां करने से भाई और बहन को बचना चाहिए और ये गलतियां करके क्या नुकसान हो सकते हैं, इसके बारे में बताने जा रहे हैं।


खाली हाथ न जाएं बहन के घर

भाई दूज का त्योहार, भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती देता है। इस दिन भाई अपनी बहन के घर जाते हैं, लेकिन भाईयों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि गलती से भी बहन के घर खाली हाथ न जाएं। इस दिन बहन के लिए उपहार जरूर लें चाहे उसकी कीमत कम हो या ज्यादा।

प्रसन्नता से कराएं तिलक

भाई दूज पर बहन बहन अपने भाई के माथे पर तिलक करती है। इस दौरान आपको प्रसन्न रहना चाहिए। नाराजगी या किसी कड़वाहट के साथ तिलक करने से रिश्ते में नकारात्मकता आती है।

आपस में झगड़ा न करें

भैया दूज के दिन भाई-बहन को गलती से भी लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए। इसकी वजह से रिश्ता तो खराब होता ही है साथ ही बहन की कुंडली में मंगल और भाई की कुंडली में बुध की स्थिति खराब हो जाती है जिससे जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।
न करें भोजन का अनादर

भाई दूज पर बहनों के द्वारा भाई के लिए पकवान बनाए जाते हैं। भाई को इस दिन गलती से भी बहन द्वारा बनाए गए पकवान का अनादर नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से अन्नपूर्णा देवी आपसे रुष्ट हो सकती हैं, बहन के साथ भी आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
काले कपड़े न
पहनें

भाई दूज काले रंग के कपड़े ना ही बहन को पहनने चाहिए और ना ही भाई को। शुभ मौकों पर काले रंग के कपड़े पहनना अच्छा नहीं माना जाता। आप इस दिन पीले, लाल, गुलाब, हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं।

तामसिक भोजन से बनाएँ दूरी

इस दिन भाई और बहन दोनों को ही तामसिक भोजन करने से बचना चाहिए। इस दिन मांस-मदिरा का सेवन करने से भी बचें। सात्विक भोजन भाई दूज के दिन ग्रहण करना चाहिए, इससे आपको रिश्ते में निखार आता है।

भैया दूज के दिन अगर भाई-बहन यह गलतियाँ करते हैं तो उनकी कुंडली में मंगल और बुध की स्थिति भी खराब हो सकती है। ज्योतिष शास्त्र में मंगल को भाई का कारक ग्रह माना जाता और बुध को बहन का। ऐसे में अगर भाई-बहन का रिश्ता अच्छा नहीं रहता तो ये दोनों ग्रह भी बुरे फल प्रदान करने लग जाते हैं।


नोट—यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है। इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खास खबर डॉट कॉम एक भी बात की सत्यता का प्रमाण नहीं देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement