Advertisement
अनूपगढ़ में ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जयपुर। मंगलवार को एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर श्रीगंगानगर इकाई द्वारा अनूपगढ़ में कार्यवाही करते हुये अजय कुमार ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, घड़साना, जिला अनूपगढ़ को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
HACTIVITY निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस हेमन्त प्रियदर्शी (अतिरिक्त चार्ज महानिदेशक ने बताया कि ए.सी.बी. की श्रीगंगानगर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि एएनएम के पद पर संविदा के अनुबंध का बढ़ाने और यूटी प्वाईन कराने की एवज में अजय कुमार ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, घटसाना जिला अनूपगढ़ द्वारा 18 हजार रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है।
जिस पर एसीबी बीकानेर के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के सुपरविजन में एसीबी की श्रीगंगानगर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा के नेतृत्व में शिकायत सत्यापन किया जाकर उप अधीक्षक पुलिस वेदप्रकाश लखोटिया द्वारा मय टीम के घड़साना, जिला अनूपगढ़ में कार्यवाही करते हुये आरोपी अजय कुमार ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर, कार्यालय ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, घड़साना, जिला अनूपगढ़ को परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 8 हजार रुपए रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ तथा आवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाईन नं. 100 एवं हैल्पलाईन नं 13502034
पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान से अपना महत्वपूर्ण योगदान दें एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
अनूपगढ़
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement