Pathan dominated OTT, this scene was not in theaters, audience thrilled-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 2:20 pm
Location
Advertisement

ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 9:54 PM (IST)
ओटीटी पर छाई पठान, सिनेमाघरों में नहीं थे यह दृश्य, दर्शक हुए रोमांचित
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार करने के बाद ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ओटीटी प्लेटफार्म पर भी तहलका मचा दिया है। पठान को पुन: देखने की चाह दर्शक छोड़ नहीं पाए और जैसे ही ओटीटी पर फिल्म प्रदर्शित हुई उसने रिकॉर्ड कायम करने शुरू कर दिए। दर्शकों ने फिल्म को देखते हुए तालियों से पठान का स्वागत किया।

ओटीटी पर पठान को देखते हुए दर्शकों के मुँह से यह निकला कि सिनेमाघरों में फिल्म को पूरा क्यों नहीं दिखाया गया। सिनेमाघरों में कई दृश्य हटा दिए गए थे, लेकिन ओटीटी पर फिल्म में उन दृश्यों को देखते हुए दर्शक रोमांचित हो रहे हैं। ऐसे में दर्शकों ने सोशल मीडिया पर पठान के डिलीटेड सीन्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए और कहा कि इन्हें थिएटर में जरूर दिखाया जाना चाहिए था।

फिल्म का एक सीन है जिसमें पठान को रूसी लोग बड़ी बेरहमी से मारते हैं और उसे टॉर्चर करते हैं, जिसे ओटीटी पर बढ़ाकर दिखाया गया है। दूसरे सीन में सलमान शाहरुख को बचाते हैं, जिसके बाद पठान की रॉ के ऑफिस में दोबारा दमदार एंट्री होती है। तीसरा सीन जिसमें भारतीय सेना रुबाई (दीपिका) से जिम के बारे में पूछताछ करती है। मेकर्स ने इन सीन्स को थिएटर वर्जन से हटा दिया था, लेकिन ओटीटी वर्जन में इन्हें रखा गया है।

फिल्म को ओटीटी पर देखने के बाद दर्शक सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि यदि इन दृश्यों को सिनेमाघर में दिखाया जाता तो फिल्म का मजा ही कुछ और होता। साथ ही यह भी लिखा जा रहा है कि यह दृश्य थिएटर में आग लगा देता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement