खुला न रखें दूध .......
घर में जब भी दूध रखें तो दूध को कभी भी किसी भी बर्तन में खुला न रखें उसे ढककर रखें। अगर दूध गर्म है और उसे ढंका नहीं जा सकता तो उसे जाली से ढंक दें लेकिन पूरी तरह खुला बिल्कुल न रखें। अगर घर में दूध खुला रखेंगे तो घर में परेशानियां हो सकती हैं।