lamellar ichthyosis diseases case in indore-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Oct 16, 2024 6:42 am
Location
Advertisement

धूप में निकलते ही सांप की तरह दिखने लगती हैं ये दोनों बहनें, शरीर से निकलने लगता है खून

khaskhabar.com : बुधवार, 02 मई 2018 5:29 PM (IST)
धूप में निकलते ही सांप की तरह दिखने लगती हैं ये दोनों बहनें, शरीर से निकलने लगता है खून
इंदौर. देखने और सुनने में ये बात आपको चौंकाने वाली लगे लेकिन इंदौर में दो बहनों की त्वचा सांप की तरह दिखाई देती है। इन दोनों बहनों के शरीर की त्वचा बिल्कुल सांप की कैचुली जैसी दिखाई देती है। त्वचा इतनी संवेदनशील है कि वह धूप में आते ही सांप की तरह अपने आप निकलने लगती है। लेकिन साथ ही पूरे शरीर से खून भी बहने लगता है। दोनों बहनें दुर्लभ आनुवांशिक बीमारी लामल्लार इचथ्योसिस से ग्रसित हैं।


इंदौर के मल्हारगंज
निवासी संजय गुप्ता अपनी दोनों बेटियों की इस बीमारी से बेहद परेशान हैं। दोनों बेटियों सुनिधि (20) और वेदिका (13) की इस बीमारी के इलाज के लिए वे दिल्ली, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद तक दौड़ते रहे, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement