Vasundhara Rajes Mewar tour: Visited Rajsamand, Kankroli and Charbhuja-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 22, 2025 11:26 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

वसुंधरा राजे का मेवाड़ दौरा : राजसमंद, कांकरोली और चारभुजा में किए दर्शन

khaskhabar.com: शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 5:22 PM (IST)
वसुंधरा राजे का मेवाड़ दौरा : राजसमंद, कांकरोली और चारभुजा में किए दर्शन
राजसमंद । भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे शुक्रवार को एक दिवसीय मेवाड़ दौरे पर राजसमंद पहुंचीं। डबोक से सड़क मार्ग के रास्ते नाथद्वारा पहुंचने के बाद उन्होंने श्रीनाथजी की श्रृंगार-झांकी के दर्शन किए।


मंदिर की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनका जोरदार स्वागत किया।

दर्शन के बाद वसुंधरा राजे कांकरोली के लिए रवाना हुईं, जहां उन्होंने द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने तिलकायत गोस्वामी पराग कुमार के पुत्र युवराज नेमिश कुमार से भेंट की। कांकरोली मंदिर परंपरा के अनुसार भी उन्हें ऊपरना और प्रसाद भेंट किया गया।

वसुंधरा राजे के दौरे का अगला पड़ाव चारभुजा था, जहां वे सड़क मार्ग से रवाना हुईं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि गुप्त नवरात्रि के अवसर पर वे देव दर्शन करती हैं। आज के दौरे में उन्होंने श्रीनाथजी, द्वारकाधीश, चारभुजा नाथ और एकलिंग नाथ के दर्शन किए।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के सवाल पर वसुंधरा राजे ने कहा कि जैसा सट्टा बाजार और आमजन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार वहां पर भाजपा की जीत होने जा रही है। भाजपा दिल्ली में जीत का परचम लहराएगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीत मिलनी तय है।

उल्लेखनीय है कि वसुंधरा राजे के दौरे के बाद शाम को वे डबोक से विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।

इससे पहले 24 जनवरी को वसुंधरा राजे जोधपुर से भाद्राजून रवाना होने से पहले रेजिडेंसी रोड स्थित राजमाता विजया राजे सिंधिया स्मारक पहुंची थी। वहां उन्होंने राजमाता विजया राजे सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया था।

वसुंधरा राजे ने इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जोधपुर में राजमाता विजयाराजे सिंधिया स्मारक के खराब-रखरखाव की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि स्मारक की साफ-सफाई नहीं रखी जा रही। राजमाता ने न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी बहुत कुछ किया है, इसके बावजूद सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है तो यह सोचने वाली बात है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement