UP election turmoil: Former IPS officer, BJP candidate booked for violation of model code of conduct-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 28, 2023 4:39 am
Location
Advertisement

यूपी का चुनावी घमासान : पूर्व आईपीएस अधिकारी, भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

khaskhabar.com : बुधवार, 02 फ़रवरी 2022 11:35 AM (IST)
यूपी का चुनावी घमासान : पूर्व आईपीएस अधिकारी, भाजपा प्रत्याशी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज
कन्नौज। पूर्व आईपीएस अधिकारी और कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार असीम अरुण को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस दिया गया है। उप-जिला चुनाव अधिकारी द्वारा 15-16 बच्चों के भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते पाए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है।

पूर्व आईपीएस अधिकारी को 72 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

उप-जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने कहा कि एक सप्ताह पहले, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल करने पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे, क्योंकि यह बाल शोषण के दायरे में आता है।

पार्टियों और उम्मीदवारों को दिए गए ये दिशा-निर्देश अखबारों में भी छपे थे।

अधिकारी ने कहा कि बच्चों के फोटो और वीडियो 30 जनवरी के हैं, जिसके खिलाफ उम्मीदवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है। 72 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी।

अरुण टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement