Testing of EVMs for assembly general elections from May 15-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 4:12 pm
Location
Advertisement

विधानसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम की जांच 15 मई से

khaskhabar.com : बुधवार, 10 मई 2023 6:10 PM (IST)
विधानसभा आम चुनाव के लिए ईवीएम की जांच 15 मई से
चूरू। विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच 15 मई सवेरे 9 बजे से की जाएगी।

बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में हुई राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में यह जानकारी दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रथम स्तरीय जांच का कार्य 15 मई से प्रतिदिन सवेरे 9 बजे से शाम 7 बजे तक भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड द्वारा आवंटित 6 इंजिनियरों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 1543 मतदान केन्द्र हैं जिनके लिए 1938 बैलेट यूनिट, 1938 कन्ट्रोल यूनिट तथा 2103 वीवीपेट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच की जायेगी। इस दौरान वेयरहाउस की सुरक्षा हेतु 24x7 स्टेट आर्म्ड पुलिस की तैनाती रहेगी। सम्पूर्ण प्रथम स्तरीय जांच प्रक्रिया की निगरानी निर्वाचन विभाग जयपुर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा लाईव वेबकास्टिंग से की जायेगी। सिहाग ने उपस्थित प्रतिनिधियों से एफएलसी के संबंध में विस्तार से चर्चा करते हुए सुझाव आमंत्रित किए तथा प्रतिनिधियों से एफएलसी के सम्पूर्ण कार्य के दौरान उपस्थित रहने का अनुरोध किया।

इस दौरान एडीएम लोकश कुमार गौतम, नारायण सिंह बेनिवाल, शिव कुमार शर्मा, बजरंग बजाड़ हरिओम जोशी, जिला ईवीएम नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार, निर्वाचन तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement