Teachers union blocking traffic performance-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 9:46 pm
Location

अध्यापक यूनियन ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन

khaskhabar.com: रविवार, 20 नवम्बर 2016 7:53 PM (IST)
अध्यापक यूनियन ने जाम लगाकर किया प्रदर्शन
बठिंडा। सीएम से होने वाली बैठक के रद्द होने के बाद शहीद किरणजीत कौर ईजीएस एआईई एसटीआर अध्यापक यूनियन सदस्यों ने रविवार को हनुमान चैक पर जाम लगा दिया। साथ ही उन्होंने जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार टाईम पास कर रही है। जिससे प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग जाए और शिक्षकों की मांगें अधूरी रह जाए। उन्होंने कहा कि वे 2003 से लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन आज तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया है। बल्कि बार बार वादे कर टाईम पास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 6 नवंबर से उनके तीन साथी समरजीत सिंह मानसा, कर्मजीत कौर और निशांत कुमार टंकी पर भी चढ़े हुए हैं और कड़ी ठंड में ऊपर ही बैठे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री बार बार समय देकर और फिर उसे रद्द कर समय व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बठिंडा दौरे के दौरान उग्र प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े : रस्म की पाबंदी के बावजूद बैंक पहुंची दुल्हन, पर नहीं मिले ढाई लाख रुपए
यह भी पढ़े : अक्षय कुमार की फिल्म ने तोड़ी पांच हजार साल पुरानी परंपरा ! SEE PICS

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement