khaskhabar.com: मंगलवार, 06 दिसम्बर 2016 11:25 AM (IST)
ऊना । चिंतपूर्णी विस क्षेत्र केे घेवट बेहड़ गांव में एक टवेरा अनियंत्रित
होकर तीस फुट गहरी खाई में लुढ़क गई। हादसे में टवेरा में सवार चार लोग घायल हो गए हैं।
जिन्हें 108 एंबूलेंस की सहायता से अंब के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर
चिकित्सक घायलों का उपचार कर रहे हैं। पुलिस ने हादसे के संदर्भ में मामला दर्ज करके
जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह यात्रिओं को चिंतपूर्णी से बठिंडा
जा रही टवेरा नंबर एचआर45-9249 मुबारिकपुर के समीप घेवट बेहड गांव के समीप अनियंत्रित
होकर सड़क किनारे पैरापिट को तोड़ते हुए करीब तीस फुट खाई में पलट गई। हादसे में टवेरा
में सवार चार लोग घायल हो गए । हादसे में घायलों सुरिन्द्र सिंह (60), शशी वाला
(58), अंजूवाला (40) व दुर्गेश (24) सभी निवासी सिरसा हरियाणा को स्थानीय लोगों ने एंबूलेस
सेवा 108 के माध्यम से अंब के अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर सभी घायलों का उपचार
किया जा रहा है। एसपी अनुपम शर्मा ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हादसे
के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है।