tablets from capturing Gddhi Two killed, 6 injured-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 8:12 am
Location

महंत की गद्दी पर कब्जा करने को लेकर गोलियां चली दो की मौत, 6 घायल

khaskhabar.com: शुक्रवार, 12 मई 2017 4:30 PM (IST)
महंत की गद्दी पर कब्जा करने को लेकर गोलियां चली दो की मौत, 6 घायल
बरनाला। तपा मंडी में डेरा परमानंद के महंत की गद्दी पर कब्जा करने को लेकर विवाद हो गया। इसमें गोलियां चल गई जिससे गोलियां चलने से 2 लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण है। भारी पुलिस बल डेरे के आसपास तैनात कर दिया गया है।


जानकारी मुताबिक डेरे को कम से कम 300 एकड़ जमीन आती है। काबिज पक्ष के महंत रामेश्वर दास सव.परमानंद महंत के भतीजे हैं और विरोधी पक्ष सव.महंत परमानंद के दोहते हैं, जिनमें इस महंती को लेकर झगड़ा चल रहा है। लगभग 2 महीने पहले अदालत ने विरोधी पक्ष के हक में स्टे का फ़ैसला कर दिया था परन्तु काबिज पक्ष ने प्रोडक्शन लेने के लिए हाईकोर्ट में पीटीशन दायर की हुई थी, जिसके बाद यह घटना खूनी झड़प में बदल गई।

इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। फ़िलहाल डेरे में से दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बाहर निकाल दिया गया। मृतक परिवारों ने ऐलान किया है कि लाशों का पोस्टमार्टम नहीं करने दिया जाएगा, जब तक सम्बन्धित व्यक्तियों खिलाफ कत्ल की धारा का केस दर्ज नहीं किया जाता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement