SP MLA and supporters accused of misbehaving with officials-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 1:47 pm
Location
Advertisement

सपा विधायक व समर्थकों पर अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप

khaskhabar.com : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 10:32 AM (IST)
सपा विधायक व समर्थकों पर अधिकारियों से बदसलूकी का आरोप
जौनपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक लकी यादव के समर्थकों ने कथित रूप से बंदी बनाए गए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के दो जूनियर इंजीनियरों और एक ठेकेदार को मुक्त कराने के उनके घर गए पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के साथ कथित तौर पर मारपीट व बदसलूकी की। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जूनियर इंजीनियर और ठेकेदार जौनपुर के ओलंदगंज-टीडी कॉलेज रोड के दोनों तरफ हो रहे काम के सिलसिले में मल्हनी विधायक के घर गए थे, लेकिन तीनों को जबरन घर में बैठा लिया गया।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

विधायक ने आरोप का खंडन किया कहा कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

ग्रामीण क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मल्हनी विधायक के घर में दो जेई व एक ठेकेदार समेत तीन लोगों को बंधक बनाये जाने की सूचना मिलने पर नगर दंडाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और उन्हें मुक्त कराया।

उन्होंने कहा कि टीम के वहां पहुंचने पर कुछ लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया।

सिंह ने कहा, पूरे मामले की जांच की जा रही है - आरोप है कि तीन लोगों को बंधक बनाया गया था और कुछ लोगों ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया था। जांच के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, लकी यादव ने कहा, मैं अपने घर में था, तभी चार लोग घर में घुस रहे थे। उन्हें देखते ही मैंने अपने सुरक्षाकर्मियों से पूछा कि वे कौन हैं। जब सुरक्षाकर्मियों ने उनसे बात करने की कोशिश की, तो एक भाग गया और तीन पकड़े गए।

उन्होंने कहा, मैंने जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को पूरी घटना के बारे में बताया। पुलिस के नहीं पहुंचने पर मैंने सीओ (सर्कल ऑफिसर) सिटी को फोन किया और उन्हें सूचित किया। कुछ देर बाद, पुलिस घर पर पहुंची और एक व्यक्ति ने असंसदीय भाषा और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मेरे साथ बदसलूकी की और कॉलर पकड़कर घसीटा।

विधायक ने कहा कि जेई व ठेकेदार को बंधक बनाने का आरोप गलत है। अगर मैंने किसी को बंधक बनाया होता तो मैं खुद पुलिस को फोन करके घटना की जानकारी क्यों देता।'

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement