Snow on the mountains and the plains began to rain-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 26, 2025 5:47 am
Location

पहाडों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश शुरू

khaskhabar.com: मंगलवार, 24 जनवरी 2017 3:07 PM (IST)
पहाडों पर बर्फबारी व मैदानों में बारिश शुरू
चम्बा(शिव शर्मा)। समूचे चम्बा जिला को एक बार फिर से सर्दी ने जकड़ लिया है। आज दोपहर से ही जिले के निचले क्षेत्रों में बारिश व ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। बर्फ़बारी व बारिश के कारण एक बार फिर से चम्बा जिला ठण्ड की चपेट में आ गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली और पांगी घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है।

वहीं चुराह उपमंडल के भगेईगढ़ और पर्यटक स्थल डल्हौजी व खज़ियार में भी हल्की-हल्की बारिश के साथ बर्फ़बारी शुरू हो गई है। ताजा मिली सूचना के आधार पर जनजातीय क्षेत्र भरमौर, होली और पांगी घाटी में अब तक चार से पांच इंच तक बर्फ़बारी हो चुकी है जबकि भघेईगढ़ और चांजू में दो से तीन इंच तक बर्फ़बारी होने की सूचना प्राप्त हुई है।

[@ फ्रांस के इजराइली सेब को बाजार में उतारेंगे हिमाचल के बागवान]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement