Protests ahead of DC office district office across Punjab-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 25, 2025 3:46 pm
Location

पंजाबभर में डीसी ऑफिस जिला कार्यालय के आगे रोष प्रदर्शन

khaskhabar.com: सोमवार, 12 जून 2017 5:31 PM (IST)
पंजाबभर 
में डीसी ऑफिस जिला कार्यालय के आगे रोष प्रदर्शन
फाजिल्का। पंजाब की सत्ता में पिछले तीन महीनों से आई कांग्रेस सरकार द्वारा अपने मेनिफेस्टो में किए वादों को पूरा ना किए जाने के विरोध के चलते आज अकाली-भाजपा के नेताओं ने पंजाब भर में डीसी ऑफिस जिला कार्यालय के आगे धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया। इसमें अकाली दल -भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें पूर्व सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखों और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरजीत कुमार ज्याणी, प्रकाश सिंह भट्टी और सुखबीर सिंह बादल के पूर्व ओएसडी सतिदरजीत सिघ मंटा और अकाली दल के कई बड़े नेताओं ने हिस्सा लिया, जिन्होंने कैप्टन सरकार द्वारा आम लोगों और किसानों से किए गए वादों के ना निभाए जाने के चलते प्रदर्शन किया और डीसी को ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार तक पहुंचाई कि किसानों को उनका बनता जो कर्जा माफी है वह बहाल किया जाए और जो लोगों के साथ बुढ़ापा पेंशन विद्यार्थियों को दिए जाने वाले मोबाइल फोन और बेरोजगारी भत्ता हर घर में नौकरी लागू किए जाने की मांग लिखी गई है।


इस बारे में बातचीत करते हुए पूर्व सिंचाई मंत्री जनमेजा सिंह सेखों ने कहा कि कांग्रस सरकार ने आजादी से लेकर अब तक के भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 3 महीना में इनके भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के कई केस सामने आए हैं। पूरे सूबे में कत्लेआम हो रहा है, रेत माफिया ने बहुत दाम बढ़ा दिए हैं। इनका अपना ही मिनिस्टर रेत घोटाले में फंसता नजर आ रहा है। उन्होंने मांग की कि किसानो के करजे माफ किए जाएं और दूसरी जनता के साथ जो वादे किए हैं वह पूरे किए जाए। वही अकाली दल फाजिल्का के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह ग्रेवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करें और किसानों को के कर्जे माफ़ किए जाएं रेत के दाम कितने बढ़ गए है लोग सड़कों पर उत्तर आए हैं और हम जनता के साथ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement