plantation with the wife at mankapur in gonda -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 2:36 am
Location
Advertisement

जयमाल के बाद पत्नी के साथ परिणय पौधारोपण किया

khaskhabar.com : बुधवार, 19 अप्रैल 2017 6:14 PM (IST)
जयमाल के बाद पत्नी के साथ परिणय पौधारोपण किया

गोंडा। आईटीआई मनकापुर में कार्यरत सहायक अभियन्ता सुधा श्रीवास्तव केे पुत्र रोमित संग शिवांगी पुत्री अंजू श्रीवास्तव सहावक अभियन्ता आईटीआई के शुभ विवाह के अवसर पर नव दम्पति ने जयमाल के बाद मन वर्णित पत्नी के साथ आफीर्सस क्लब आईटीआई में जीवन बचाओ आन्दोलन कीे राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमती अनुपम बाजपेयी के मार्गदर्शन में परिणय पौध आम का पौधरोपित किया। अनुपम बाजपेयी ने कहा कि मैने अपनी शादी में भांवरों से पूर्व मनवर्णित पति के साथ परिणय पौध रोपित किया था।
उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को संस्कार से जोडने की मुहिम चला रहे पर्यावरणविद सन्तोष कुमार बाजपेयी लोगों से पांच वृक्ष फलदार दो बच्चे दमदार नारा सभी को अपनाने के लिए प्रेरित करने का अभियान चला रहे हैैे साथ ही शादी बहु भोज जन्म दिन शुभ दिन पर पौध दान कर उस पौध को रोपित कराते है उन्होने उपस्थित लोगों से इस प्रकार के आयोजनों में पौधरोपित करने की अपील की।
इस अनोखे पर्यावरण युक्त समारोह में लडके के पिता रतन श्रीवास्तव और लडकी के पिता राजेश श्रीवास्तव ने अनुपम बाजपेयी का बच्चों से परिणय पौध लगवाने पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आई टीआई के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement