Noida: The number of active patients of covid is 26.-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jun 10, 2023 2:15 pm
Location
Advertisement

नोएडा : कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 26

khaskhabar.com : सोमवार, 20 मार्च 2023 10:26 AM (IST)
नोएडा : कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 26
नोएडा। जिले में एक बार फिर कोरोना ने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। 24 घंटे में नोएडा और ग्रेनो में सात नए कोरोना संक्रमित सामने मिले हैं। अब कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इनमें 25 संक्रमितों का होम आइसोलेशन और एक का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं सेक्टर-39 के जिला अस्पताल के तीसरे फ्लोर पर 20 बेड का एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जरूरत होने पर कोविड हेल्पलाइन 1800419211 पर कॉल किया जा सकता है। शासन और वरिष्ठ प्रशासनिक अफसरों ने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना से निपटने के लिए माइक्रो लेवल पर हालात का जायजा लेने के आदेश दिए हैं। सर्विलांस, टेस्टिंग, मॉनिटरिंग और कोविड क्लस्टर की पहचान करने को कहा है। वहीं इन्फ्लुएंजा वायरस के लक्षण वाले मरीजों सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की नौबत आ रही है। ज्यादातर मरीजों को लंबे समय तक बुखार के साथ खांसी के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।

सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि कोविड को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां पहले से हैं। नये मामले आने पर फिर से सभी स्वास्थ्य केन्द्रों और चिकित्सकों को सतर्क कर दिया गया है। सैंपलिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ा दी गयी है। निजी लैब को निर्देश हैं कि वह कोरोना का पॉजिटिव मामला आने पर उसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं, ताकि उसकी जीनोम सीक्वेंसिंग कराया जा सके(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement