Nihal Singh murder case revealed, three accused injured in police encounter-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 7, 2024 2:12 pm
Location
Advertisement

निहाल सिंह हत्याकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त घायल

khaskhabar.com : बुधवार, 13 नवम्बर 2024 4:18 PM (IST)
निहाल सिंह हत्याकांड का खुलासा, पुलिस मुठभेड़ में तीन अभियुक्त घायल
देवरिया। देवरिया जनपद के सुरौली थाना क्षेत्र में हुए निहाल सिंह हत्याकांड में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में तीन अभियुक्तों को पैर में गोली लगी। मौके से अवैध शस्त्र और मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।


मामला 7 नवंबर 2024 का है, जब ग्राम जद्दु परसिया के पास मुख्य मार्ग पर युवक शुभम सिंह उर्फ निहाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया था।

आज 12 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर कोइलगढ़हा ठाकुर देवा पुल के पास पुलिस का अभियुक्तों से आमना-सामना हुआ, जिसमें आलोक कुमार राजभर, बृजेश गोस्वामी और अमन गिरी घायल हुए। पुलिस ने इनके पास से 1 पिस्टल, 2 देसी तमंचे और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। पूछताछ में अभियुक्तों ने पुरानी रंजिश के चलते हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस ने नियमानुसार आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement