Advertisement
एसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मां और दो बच्चे जिंदा जल गए
आग रविवार दोपहर करीब 12:45 बजे चेतन कुमार के मकान में लगी। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 35 वर्षीय कविता, उसका 10 वर्षीय बेटा ध्रुव और 5 वर्षीय बेटी गौरवी की जान चली गई। हादसे की जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने देखा कि कमरे से काला धुआं उठ रहा है, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था।
पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, लेकिन वहां का दृश्य हृदय विदारक था। तीनों का शरीर आग में जल चुका था।
प्रत्यक्षदर्शी कपूर मोदी ने बताया कि जब उन्होंने धुआं देखा, तो पड़ोसियों को इस बारे में बताया। खिड़कियों से काला धुआं निकलते देख उन्होंने पुलिस को फोन किया। थोड़ी ही देर में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़कर भीतर जाकर देखा, जहां इस दर्दनाक हादसे का सामना करना पड़ा।
पुलिस ने शवों को भीनमाल अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा एक बार फिर आग सुरक्षा की आवश्यकताओं को ध्यान में लाने की याद दिलाता है, और इससे जुड़े सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
जालोर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement