Main route of Pangi Valley will open in this month-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:55 pm
Location
Advertisement

पांगी घाटी का मुख्य मार्ग इसी महीने में खुलेगा

khaskhabar.com : मंगलवार, 06 जून 2017 12:41 PM (IST)
पांगी घाटी का मुख्य मार्ग इसी महीने में खुलेगा
चंबा। जिला मुख्यालय को जनजातीय क्षेत्र पांगी के साथ जोड़ने वाले साच पास मार्ग को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण इस मार्ग को खोलने के लिए पांगी उपमंडल प्रशासन प्रयासरत है तथा मशीनरी के माध्यम से भारी बर्फ को हटाकर मार्ग को खोलने का कार्य जारी है। इस समय साच पास पर 35 से 40 फुट तक बर्फ मौजूद है। आवासीय आयुक्त पांगी कर्म सिंह चौधरी की अगुवाई में लोक निर्माण विभाग पांगी ने उक्त साच पास मार्ग को भूत ग्राउंड तक खोल दिया है तथा आगे के करीब अढ़ाई किलोमीटर मार्ग को युद्ध स्तर पर खोलने के प्रयास जारी हैं। पांगी प्रशासन के अनुसार 10 जून तक इस मार्ग से बर्फ हटाकर साच पास को खोलने का उनका लक्ष्य है।
गौरतलब है कि हर वर्ष भारी बर्फबारी के चलते चंबा-पांगी वाया साच पास मार्ग बंद हो जाता है तथा करीब छह माह बाद इस मार्ग पर आवाजाही सुचारू हो पाती है। पिछले वर्ष दिसम्बर माह में बंद हुए साच पास मार्ग को खोलने का काम इन दिनों युद्ध स्तर पर जारी है। इस संबंध में उपायुक्त चंबा सुदेश मोख्टा का कहना है कि चंबा जिला मुख्यालय को जनजातीय पांगी घाटी से जोड़ने वाले साच पास को खोलने के कार्य जारी है। उनके अनुसार 10 -12 दिनों के भीतर इस मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। साच पास को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने बारे उपायुक्त ने कहा कि साच पास ट्यूरिस्ट मैप पर पहले ही दर्ज है तथा यहां अधिक पर्यटक आ सकें इस लिहाज से भी इसे विकसित किया जाएगा। इसके लिए भविष्य में कार्य योजना तैयार की जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement