looted 8 kg gold from Sarrafa trader in bareilly -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 18, 2025 11:20 pm
Location

बरेली में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूटा 8 किलो सोना

khaskhabar.com: रविवार, 04 जून 2017 1:17 PM (IST)
बरेली में बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से लूटा 8 किलो सोना
बरेली। कार सवार पांच असलाधारी बदमाशों ने लखनऊ से सोना लेकर कार से बरेली आ रहे सर्राफा व्यापारी के ससुर एवं चालक व एक कर्मचारी को गन प्वाइंट पर लेकर खेतों में बांधकर डाल दिया और 8 किलो सोना लूट कर फरार हो गए। करोड़ों की लूट की घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया सूचना पाते ही आई जी जोन बरेली व एसएसपी जोगेंद्र सिंह व कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल की।


फरीदपुर के गांव टिसुआ के समीप हाईवे पर शनिवार की शाम लगभग 6:30 बजे सफेद रंग की इंडिका कार से आए असला धारी बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए कोलकाता ढावे के सामने सर्राफा व्यापारी की स्विफ्ट डिजायर कार रुकवा ली। कार रुकते ही सभी बदमाश व्यापारी की कार में घुस गए असलहे की नोंक पर कार में बैठे व्यापारी के ससुर अभिलाष चंद्र व पूरणमल एवं सर्राफा व्यापारी के कमचारी रामचंद्र व चालक इमरान मलिक को बदमाशों ने बंधक बनाकर 200 मीटर जंगल की तरफ खेतों मे ले गये। असलहों से भयभीत कर लूटपाट शुरु कर दी।पीड़ित अभिलाष चंद्रा ने घटनास्थल पर पहुंचे। एसएसपी को बताया उनके दमाद प्रदीप अग्रवाल का बरेली आलमगिरी गंज में सर्राफा का बड़ा कारोबार है। सोने की बिक्री अधिक होने के कारण सप्ताह में एक बार चालक इमरान,शोरूम के मुनीम राम चंद्र के साथ कार से लखनऊ के एक बड़े कारोबारी से सोना खरीदकर बरेली लेकर आते थे।

शनिवार को भी लगभग 8 किलो सोना लखनऊ से लेकर सभी लोग माल की सुरक्षा के लिए सभी ने सोने को अपने-अपने जूतों में रख लिया था। अभिलाष चंद का कहना है कि लुटेरों ने भी सबसे पहले उनके जूते ही खुलवाए और कहा कि जल्दी निकालो जूतों से सोना। मुनीम रामचंद्र ने बताया कि बदमाश जिस समय उससे सोना छीन रहे थे। एक बदमाश को उसने दबोच भी लिया लेकिन दूसरे बदमाश ने उसके सर पर तमंचे की बट मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गया। चालक इमरान का कहना है कि बदमाशों ने कार को ओवरटेक करते ही आगे की साइट के दोनों शीशे तमंचे की बटों से फोड़ दिए और सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया। घटनास्थल पर पहुंचे व्यापारी प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सोने की कीमत ढाई करोड़ रुपए थी।


जो बदमाश लूट ले गए पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की एक टोर्च बरामद की है। ढाई करोड़ की लूट की सूचना मिलते ही आईजी बरेली, एसएसपी जोगेंद्र सिंह मौके पहुंचे और घंटों बदमाशों की खोजबीन की पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा किया जायेगा। फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement