Uttar Pradesh: Sensation after womans body found in field in Bareilly-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Jul 9, 2025 4:39 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त

उत्तर प्रदेश : बरेली में महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी

khaskhabar.com: शनिवार, 17 मई 2025 12:54 PM (IST)
उत्तर प्रदेश : बरेली में महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी
बरेली । उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में एक महिला का शव खेत में मिलने से सनसनी मच गई है। इस दौरान स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।


एसपी नॉर्थ बरेली के मुकेश मिश्रा ने बताया कि बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव नवदिया हरकिशन में एक महिला का शव खेत में मिला है। महिला की उम्र 58 वर्ष थी, उनका नाम हरप्यारी पत्नी रामकुमार है। उनका शव गांव के रुकम सिंह के खेत पर पड़ा मिला है। स्थानीय पुलिस और अधिकारियों द्वारा मौके पर पड़ताल की गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया देखने पर शव के गले और सिर पर कटे के निशान हैं। परिजनों के वार्ता के क्रम में कुछ परिजनों पर शक जाहिर किया गया है, जिन्हें हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर विधिक कार्यवाही शुरू की गई है। पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि महिला रात अपने किसी काम से फार्म पर जा रही थी। उसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया है। पुलिस पूरे मामले को गहनता से देख रही है।


परिजनों का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। उधर पुलिस ने भी इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है। हत्या की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। धारदार हथियार से गले और सिर पर वार करके हत्या की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों ने परिवार के लोगों पर ही शक जाहिर किया है। जांच कराई जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया गया है।


--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement