Liquor worth more than two and a half lakh rupees-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 6:16 am
Location

ढाई लाख रूपए से ज्यादा की शराब पकडी

khaskhabar.com: बुधवार, 24 मई 2017 7:08 PM (IST)
ढाई लाख रूपए से ज्यादा की शराब पकडी
चंबा। शराब तस्करी को लेकर थाना चुवाड़ी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। दो लाख 70 हजार मिलीलीटर संतरा शराब को पुलिस ने तुनुहट्टी बैरियर के पास की गई चैकिंग के दौरान पकड़ा।इस शराब को एक टाटा सूमो गाड़ी में ले जाया जा रहा था। जानकारी देते हुए डी.एस.पी.वीर बहादुर सिंह ने बताया कि कल रात्रि करीब साढ़े 9 बजे एक टाटा सूमो गाड़ी नंबर HP01-C-724 को पुलिस ने चैक करने के लिए रोका तो अवैध रूप से ले जाई जा रही गाड़ी के भीतर दो लाख 70 हजार मिलीलीटर संतरा शराब पुलिस ने बरामद की। थाना चुवाड़ी पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी को चला रहे राहुल पुत्र नंद लाल गांव भट्टी पोस्ट ऑफिस बाथरी तहसील डल्हौजी के खिलाफ हिमाचल प्रदेश आवकारी कराधान अधिनियम 39 (i) 2011 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्यवाई अमल में लाई जा रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement