Know India bareta school children found that the first position in the competition Greenland-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 21, 2025 9:31 am
Location

भारत को जानो प्रतियोगिता में ग्रीनलैंड स्कूल बरेटा के बच्चों ने पाया प्रथम स्थान

khaskhabar.com: मंगलवार, 03 जनवरी 2017 11:11 PM (IST)
भारत को जानो प्रतियोगिता में ग्रीनलैंड स्कूल बरेटा के बच्चों ने पाया प्रथम स्थान
मानसा। भारत विकास परिषद की ओर से हुई राज्यस्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में पहले स्थान पर आई ग्रीनलैंड स्कूल बरेटा की टीम ने श्रीगंगानगर में हुई नेशनल स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आई 60 टीमों ने शिरकत की। स्कूल प्रबंधकों ने बताया कि प्रतियोगिता में ग्रीनलैंड स्कूल के छात्रों रिशव गर्ग और ध्रुव जैन ने विभिन्न राज्यों से आई 54 टीमों को पराजित कर पांचवा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में शिरकत करने के बाद बच्चों के स्कूल पहुंचने पर स्कूल की चेयरपर्सन मंजू बंसल, स्कूल मुखी उर्मिला जैन, भारत विकास परिषद बरेटा के प्रधान बाबू राम ने विजेता बच्चों और उनके अभिभावकों का सम्मान किया और स्कूल अध्यापक विजय शर्मा को बधाई दी। इस अवसर पर स्कूल मुखी उर्मिला जैन ने बच्चों को भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

[@ ISISकर सकता है UKमें केमिकल हमला]



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement