Kisan Mela was organized by Punjab Agricultural University Ludhiana in Agricultural Research Center Bathinda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 24, 2025 10:53 pm
Location

कृषि खोज केन्द्र बठिंडा की कृषि जानकारी में अहम भूमिका: डा. गोसल

khaskhabar.com: मंगलवार, 28 मार्च 2017 11:16 PM (IST)
कृषि खोज केन्द्र बठिंडा की कृषि जानकारी में अहम भूमिका: डा. गोसल
बठिंडा। कृषि खोज केन्द्र बठिंडा में पंजाब कृषि युनिवर्सिटी लुधियाना द्वारा किसान मेला लगाया गया जिसका उद्घाटन युनिवर्सिटी के प्रबंधकी बोर्ड के सदस्य डा. सतबीर सिंह गोसल ने किया। मेले में विशेष अतिथि जिला व सत्र न्यायधीश परमजीत सिंह थे। डा. गोसल ने कहाकि कृषि खोज केन्द्र बठिंडा की कृषि जानकारी देने में अहम भूमिका है।


उन्होंने कहाकि किसान पीएयू के द्वारा लगाये जाने वाले मेलों के उदे्दश्यों को लेकर चलें। उन्होंने यह भी कहाकि करोड़ों रूपये खर्च कर की गई खोज के बारे इन मेलों में जानकारी दी जाती है जो किसानों के लिये अति महत्व पूर्ण होती है। डा. गोसल ने कहाकि युनिवर्सिटी द्वारा नरमे का दोगला बीज तैयार किया जा रहा है जिसमें बीटी जीन भी पाया गया है।

आने वाले एक-दो वर्षो में यह नई किसम किसानों को उपलब्ध हो जायेगी तथा किसान बीटी नरमे का बीज स्वयं रख सकेगा। उन्होंने कहाकि किसान खादों व कीटनाशकों का सोच कर प्रयोग करें। डा. गोसल ने मेले में लगाई प्रदर्शनियों का भी दौरा किया। मेले में पीएयू के निदेशक खेज डा. अशोक कुमार, निदेशक शिक्षा प्रसार डा. रािजन्द्र सिंह सिधू व अन्य कृषि विशेषज्ञों ने भी सम्बोधन किया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement