कृषि खोज केन्द्र बठिंडा की कृषि जानकारी में अहम भूमिका: डा. गोसल

उन्होंने कहाकि किसान पीएयू के द्वारा लगाये जाने वाले मेलों के उदे्दश्यों को लेकर चलें। उन्होंने यह भी कहाकि करोड़ों रूपये खर्च कर की गई खोज के बारे इन मेलों में जानकारी दी जाती है जो किसानों के लिये अति महत्व पूर्ण होती है। डा. गोसल ने कहाकि युनिवर्सिटी द्वारा नरमे का दोगला बीज तैयार किया जा रहा है जिसमें बीटी जीन भी पाया गया है।
आने वाले एक-दो वर्षो में यह नई किसम किसानों को उपलब्ध हो जायेगी तथा किसान बीटी नरमे का बीज स्वयं रख सकेगा। उन्होंने कहाकि किसान खादों व कीटनाशकों का सोच कर प्रयोग करें। डा. गोसल ने मेले में लगाई प्रदर्शनियों का भी दौरा किया। मेले में पीएयू के निदेशक खेज डा. अशोक कुमार, निदेशक शिक्षा प्रसार डा. रािजन्द्र सिंह सिधू व अन्य कृषि विशेषज्ञों ने भी सम्बोधन किया।
Advertisement
Advertisement
बठिंडा
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
