karauli news : People from Karauli are drinking water of drain, they are getting sick-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:17 pm
Location
Advertisement

नालियों का पानी पी रहे हैं करौली के लोग, हो रहे हैं बीमार

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जुलाई 2018 3:49 PM (IST)
नालियों का पानी पी रहे हैं करौली के लोग, हो रहे हैं बीमार
करौली। मासलपुर दरवाजा क्षेत्र में दूषित पेयजल की आपूर्ति से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूषित पानी पीने से लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं। कई बार शिकायत के बावजूद नगर परिषद के अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मासलपुर दरवाजा क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने बताया कि नगर परिषद द्वारा बोरवेल से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। यह बोरवेल जमीन के लेवल में है एवं ऊपर से खुला है, जिसमें बारिश में नालियों का गंदा पानी भर जाता है और यह पानी उपभोक्ताओं को नलों में जा रहा है। नलों में आने वाला पानी गंदा और बदबूदार होने के साथ कीड़े-मकोड़ों से युक्त होता है, जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं।

लोगों ने बताया कि इस बारे में कई बार नगर परिषद आयुक्त, सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंताओं को लिखित व मौखिक रूप से अवगत करा दिया, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं की जा रही।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement