Instructions for updating records of public welfare schemes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 7:32 am
Location

जनकल्याणकारी योजनाओं के रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश

khaskhabar.com: गुरुवार, 09 मार्च 2017 7:14 PM (IST)
जनकल्याणकारी योजनाओं के रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश
बांसवाड़ा। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को पंचायतीराज मंत्री धनसिंह रावत ने जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को 18 मार्च से पहले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पूर्ण कर सभी रिकॉर्ड अपडेट करने के निर्देश दिए।


बैठक में जिला कलेक्टर भगवतीप्रसाद ने अधिकारियों को चेताया कि समय पर सही आंकड़े दिए जाएं। इसमें किसी तरह की अनियमितता नहीं होनी चाहिए। गौरतलब है कि बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर 18 मार्च को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे प्रधानमंत्री आवस योजना का प्रदेशस्तरीय शुभारंभ करेंगी। इसी के तहत यह बैठक हुई।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement