Illegal extortion by nurse after delivery at Bayana Womens Hospital, incident caught on camera-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Nov 9, 2025 12:36 am
Location
 
   राजस्थान, हरियाणा और पंजाब सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त
Advertisement

बयाना जनाना अस्पताल में नर्स द्वारा डिलीवरी के बाद अवैध वसूली, कैमरे में कैद हुआ मामला

khaskhabar.com: रविवार, 12 अक्टूबर 2025 12:38 PM (IST)
बयाना जनाना अस्पताल में नर्स द्वारा डिलीवरी के बाद अवैध वसूली, कैमरे में कैद हुआ मामला
बयाना। बयाना के जनाना अस्पताल से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ डिलीवरी के बाद एक नर्स ने नवजात बच्ची के जन्म पर 1,000 रुपये की अवैध वसूली की। पीड़िता आरती पत्नी रवि जाटव, निवासी ठिकरिया, थाना रुदावल, को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिलीवरी के बाद जब बच्ची का जन्म हुआ, तो अस्पताल की एक नर्स ने मिठाई के नाम पर पसुता की सास कश्मीरा से एक हजार रुपये वसूले है पीड़िता की सास कश्मीरा देवीने बताया की मेरे बेटे की बहू की डिलीवरी हुई थी। बच्ची होने पर नर्स ने मुझसे एक हजार रुपये ले लिए,इस बात की भनक मिडिया को पड़ी तो मीडिया के आते ही पसुता के परिजनों ने हंगामा किया तो नर्स ने एक हजार रुपये लौटा दिए।"
राजस्थान सरकार की योजनाओं के अनुसार बच्ची के जन्म पर प्रोत्साहन राशि दी जाती है, लेकिन यहाँ उल्टे परिजनों से पैसे वसूले गए।
कैमरे में कैद हुआ बयाना जनाना अस्पताल का भ्रष्टाचार
घटना का वीडियो भी कैमरे में कैद हो गया है, जिससे पूरे मामले की पुष्टि होती है। मीडिया मौके पर पहुंची तो अस्पताल प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।
सिस्टम में जड़ें जमा चुका है भ्रष्टाचार
यह कोई पहला मामला नहीं है। सूत्रों की मानें तो बयाना जनाना अस्पताल में डिलीवरी के नाम पर अवैध वसूली के कई मामले पहले भी उजागर हो चुके है ,मगर अस्पताल प्रशासन की ढील पोल के चलते भ्र्ष्टाचार समाप्त नही हो पा रहा है आये दिन प्रसूताओं से लड़का एव लड़की के जन्म होने पर मिठाई के नाम पर एक से पांच हजार रुपये की वसूली की जा रही है। जो थमने का नाम नही ले रही है
प्रशासन से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और जनाना अस्पताल को इस भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement