Hisar: SDM Kulbhushan Bansal accused of sexually abusing a Dalit employee, case registered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:07 am
Location
Advertisement

हिसार : SDM कुलभूषण बंसल पर दलित कर्मचारी से यौन शोषण का आरोप, सस्पेंड, केस दर्ज

khaskhabar.com : शुक्रवार, 08 नवम्बर 2024 8:29 PM (IST)
हिसार : SDM कुलभूषण बंसल पर दलित कर्मचारी से यौन शोषण का आरोप, सस्पेंड, केस दर्ज
हिसार। हांसी के एसडीएम कुलभूषण बंसल के खिलाफ एक दलित कर्मचारी से यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि एसडीएम ने मसाज के बहाने उसके प्राइवेट पार्ट में मसाज करवाई और विरोध करने पर उसे पिस्तौल से धमकाया। इस मामले में हिसार के सिविल लाइन थाने में कुलभूषण बंसल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 (यौन अपराध), 506 (धमकी) और एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2020 से मसाज का काम करता है और आरोपी एसडीएम उसे 200 रुपए के हिसाब से मसाज के लिए बुलाता था। आरोप के अनुसार, करीब छह महीने पहले एसडीएम ने उसे मसाज के बहाने अपने प्राइवेट पार्ट में खुजली करने को कहा। जब पीड़ित ने विरोध किया, तो एसडीएम ने उसे पिस्तौल दिखाकर जान से मारने और नौकरी से निकालने की धमकी दी।
शिकायत में यह भी कहा गया कि अधिकारी की इस घिनौनी हरकत से वह इतने परेशान हो गए थे कि आत्महत्या तक करने के बारे में सोचने लगे थे। पीड़ित ने इस मामले से संबंधित एक वीडियो भी उच्च अधिकारियों को भेजा, जिसमें एसडीएम की गलत हरकतें कैद हैं।
सवाल उठने के बाद हरियाणा सरकार ने तुरंत कार्रवाई की और वीडियो सामने आने के बाद गुरुवार रात को ही एसडीएम कुलभूषण बंसल को सस्पेंड कर दिया। सरकार ने आदेश में कहा कि कुलभूषण बंसल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है और इस दौरान वह चंडीगढ़ में हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय में सेवाएं देंगे।
हिसार के एएसपी राजेश कुमार मोहन ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा घटनास्थल और समय का पता लगाया जा रहा है और गुप्तचर विभाग से रिपोर्ट मंगवाई गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement