khaskhabar.com: शुक्रवार, 31 मार्च 2017 6:41 PM (IST)
बठिंडा। पंजाब में
कांग्रेस की सरकार में वित्तमंत्री बने बठिंडा के विधायक मनप्रीत बादल 2
अप्रैल रविवार को बठिंडा शहर का धन्यवादी दौरा करेंगे। यह जानकारी
मनप्रीत बादल के मीडिया प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने दी। उन्होंने कहाकि
मनप्रीत बादल को बठिंडा के लोगों ने भारी बहुमत से विजयी बनाया था जिस कारण
सरदार बादल बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने यह भी कहाकि मनप्रीत बादल उस दिन
पार्टी कार्यकर्तायों व नेताओं को साथ लेकर धन्यवाद दौरा करेंगे।