Greater Noida: One worker died and two injured after a wall collapsed during digging of a swimming pool in a private school-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 27, 2025 5:35 am
Location

ग्रेटर नोएडा : निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 फ़रवरी 2025 5:41 PM (IST)
ग्रेटर नोएडा : निजी स्कूल में स्विमिंग पूल की खुदाई के दौरान दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत, दो घायल
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में स्थित एक निजी स्कूल में स्विमिंग पूल के निर्माण कार्य के दौरान बड़ी घटना हुई। स्विमिंग पूल के लिए खुदाई करते वक्त अचानक एक दीवार गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक मजदूर बाबूलाल की मौत हो गई।


हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।

हादसे को लेकर सेंट्रल नोएडा के एडिशनल डीसीपी हृदयेश कठेरिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सूरजपुर में एक निजी स्कूल में स्विमिंग पूल के लिए खुदाई का काम चल रहा था। शुक्रवार दोपहर में अचानक यह दीवार गिर गई और उसके नीचे तीन मजदूर दब गए।

आसपास में काम कर रहे मजदूरों ने इन मजदूरों को निकालने की कोशिश शुरू की और इन्हें निकालने के बाद तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने इस मामले में ठेकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मृतक मजदूर के परिवार को सूचित कर दिया गया है और घायलों को आवश्यक सहायता दी जा रही है।

इस हादसे के बाद राहत कार्य जारी है। पुलिस के मुताबिक, बिना सेफ्टी इंतजाम के मजदूर स्विमिंग पूल के लिए बनाए जा रहे गड्ढे के अंदर काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक हादसा हो गया।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement