गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए खुशखबरी: रेवाड़ी में 10 जून से लगेगा निःशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 06 से 18 वर्ष तक की उम्र के बच्चों के लिए यह शिविर पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। बच्चों को शिविर में म्यूजिक, डांस, आर्ट एंड क्राफ्ट, कंप्यूटर, ब्यूटी केयर, सिलाई एवं कढ़ाई जैसे विषयों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इससे न केवल बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच मिलेगा, बल्कि वे इन गतिविधियों के माध्यम से अपने भीतर छिपे हुनर को पहचान सकेंगे।
शिविर में भाग लेने के लिए इच्छुक बच्चों को 31 मई तक नाममात्र 100 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ बाल भवन में पंजीकरण कराना होगा। यह राशि बच्चों के रिफ्रेशमेंट आदि पर खर्च की जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि शिविर का समय बच्चों की सुविधा और रुचि के अनुसार तय किया जाएगा, ताकि वे मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। शिविर के समापन पर सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।
इस शिविर के माध्यम से बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को गर्मियों की छुट्टियों में सीखने, रचनात्मक बनने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
रेवाड़ी
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
