Giant crocodile enters Akachanpur Bareilly village, panic among villagers-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 6, 2024 4:02 am
Location
Advertisement

अकैचनपुर बरेली गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

khaskhabar.com : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 8:20 PM (IST)
अकैचनपुर बरेली गांव में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
सीतापुर। जनपद सीतापुर कोतवाली लहरपुर क्षेत्र के एक गांव में फिर दिखा विशालकाय मगरमच्छ,ग्रामीणों में दहशत का माहौल।आपको बताते चले प्राप्त जानकारी के अनुसार अकैचनपुर बरेली गांव स्थित तालाब में एक विशालकाय मगरमच्छ ग्रामीणों द्वारा देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उप वन क्षेत्राधिकारी हरीश श्रीवास्तव, वन दरोगा राजकुमार, पंकज, संत राम, गोलू व उनकी टीम ने स्थित का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार विगत तीन दिनों से गांव स्थित तालाब में एक मगरमच्छ को लगातार देखा जा रहा था। मगरमच्छ को पकड़ने के सभी प्रयास असफल हो जाने के बाद आज ग्रामीणों ने पंपिंग सेट लगाकर तालाब के पानी को बाहर निकाला और वन विभाग ने ग्रामीणों के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़कर उसे जनपद लखीमपुर खीरी के ऐरापुल के निकट शारदा नदी में छोड़ दिया गया। इस संबंध में कई ग्रामीणों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वन विभाग द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने हेतु अप्रशिक्षित ग्रामीणों को आगे कर मगरमच्छ को पकड़ा है और वन कर्मियों ने खड़े होकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि कोई अप्रिय घटना घटती तो कौन जिम्मेदार होता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement