Female suicide due to Notbandi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Sep 29, 2023 3:46 am
Location
Advertisement

नोटबंदी के चलते महिला ने की आत्महत्या

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2016 7:27 PM (IST)
नोटबंदी के चलते महिला ने की आत्महत्या
फरीटकोट । नोटबंदी के फैसले से आम जनता इतनी परेशान है कि वो आत्महत्या जैसा कदम उठा रही है।फरीदकोट जिले कस्बे जैतो के एक परिवार के लिए नोटबंदी काल का रूप लेकर आया। यहां एक परिवार में लड़की की शादी 28 नवम्बर को होनी है लेकिन नोटबंदी के कारण परिवार को नए रुपयों की किल्लत के चलते शादी के सारे इंतजाम करने में काफी मुसीबत झेलनी पड़ी । इसी तंगी से परेशान होकर लड़की की माता इक़बाल कौर दिमागी तौर पर परेशान हो गई और उन्होंने ट्रैन के नीचे आकर अपनी जान दे दी । इस मामले में जीआरपी फरीदकोट के इंचार्ज गुरमैल सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी की एक औरत की ट्रैन से कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी है और जांच के बाद पता चला कि इक़बाल कौर पत्नी सुरिंदर सिंह वासी जैतो ने एक्सप्रेस गाड़ी के नीचे आकर जान दे दी । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।
अब एप आपको बताएगा कहां है शौचालय

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement