extracted the Rupees from ATM-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:30 pm
Location
Advertisement

एटीएम उगलता रहा रुपए, लोग रात भर समेटते रहे

khaskhabar.com : मंगलवार, 31 जनवरी 2017 9:01 PM (IST)
एटीएम उगलता रहा रुपए, लोग रात भर समेटते रहे
प्रतापगढ़। जिला चिकित्सालय में लगा बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम सोमवार रात से अचानक लोगों पर मेहरबान हो गया। मशीन में 100 रुपए लिखने पर 500 रुपए निकल रहे थे और 500 रुपए अंकित करने पर 2500 रुपए। आग की तरह फैली यह खबर सुनकर लोगों में रुपए निकालने की होड़ सी मच गई। रात भर लोग एटीएम के बाहर जुटे रहे और जब तक संभव हुआ नोट निकालते रहे। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा।

जानकारी के अनुसार एटीएम से नोट निकलने की सूचना पर कुछ मंगलवार को जागरूक अस्पताल कर्मियों ने शटर डाउन कर उसे अस्थायी रूप से बंद कर दिया, लेकिन उसके बाद भी लोग एटीएम के बाहर लाइन लगाकर खड़े रहे। अस्पताल के स्टाफ की मानें तो सोमवार रात से मंगलवार सुबह करीब 10 बजे तक कई लोगों ने रुपए निकाले। रात भर लोग रुपए निकालने के लिए जुटे रहे। किसी के पास चार एटीएम कार्ड तो उसने चारों का इस्तेमाल किया। अब तक कितने लोगों रुपए निकाले यह तो जांच के बाद पता चल पाएगा। इधर बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में पैसा डालने का काम एजेंसी को दिया हुआ है। नोटबंदी के बाद एटीएम की सेटिंग में कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसा हुआ होगा। इसकी जांच कराई जाएगी और राशि रिकवरी करने के प्रयास किए जाएंगे।

[@ यहां अंतिम विश्राम के लिए भी नहीं मिलती जगह]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement