District meeting of Rural Journalist Association concluded in Amethi-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 10, 2024 4:40 pm
Location
Advertisement

अमेठी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक संपन्न

khaskhabar.com : रविवार, 03 नवम्बर 2024 5:40 PM (IST)
अमेठी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक संपन्न
अमेठी। अमेठी में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश शाखा की जिला बैठक जिला सूचना कार्यालय गौरीगंज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र पाण्डेय ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की शपथ ग्रहण की।


जितेन्द्र पाण्डेय ने सभी पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में ग्रामीण पत्रकारों के प्रति हो रहे शोषण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे संगठन अपने पत्रकार भाइयों के साथ खड़ा है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय है।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजा राम आर्य ने निष्पक्ष पत्रकारिता के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारिता में संघर्ष के साथ काम करना आवश्यक है।

इस बैठक में जिला कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे, जिनमें विक्रम सिंह, डॉ. एस बी पाल, दिव्यांश मिश्र, अशोक पाण्डेय, उज्ज्वल शुक्ला, अजय मिश्र, राकेश शुक्ला, कुलदीप सिंह, मीनाक्षी मिश्रा, चंद्र प्रकाश मौर्य, महेश मिश्र, राम मूरत यादव और अन्य शामिल थे। सभी ने बैठक के दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने विचार साझा किए और संगठन की मजबूती के लिए संकल्प लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement