Dhandhuka village of Nuh will now be named after US President Donald Trump, happy atmosphere in the village-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Dec 14, 2024 12:48 pm
Location
Advertisement

नूंह के धांधुका गांव का नाम अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा जाएगा, गांव में खुशी का माहौल

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 नवम्बर 2024 4:40 PM (IST)
नूंह के धांधुका गांव का नाम अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा जाएगा, गांव में खुशी का माहौल
नूंह। हरियाणा के मेवात जिले के धांधुका गांव के लिए आने वाले दिन एक नई उम्मीद और खुशहाली लेकर आए हैं। हाल ही में सुलभ इंटरनेशनल के फाउंडर बीरेंद्र पाठक ने घोषणा की कि इस गांव का नाम अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर रखा जाएगा। यह घोषणा उन्होंने वाशिंगटन में एक कार्यक्रम के दौरान की, जिसके बाद से धांधुका गांव में खुशी का माहौल है।


गांव की काया पलटने वाली घोषणा यह घोषणा मेवात के धांधुका गांव के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है। जहां एक ओर मेवात के अन्य गांवों में विकास की गति धीमी चल रही है, वहीं धांधुका गांव के विकास की रफ्तार अब और तेज होने की संभावना है। बीरेंद्र पाठक का मानना है कि इस कदम से भारत और अमेरिका के रिश्तों को और मजबूती मिलेगी।

गांव में खुशियां और उम्मीदें गांव के लोग इस ऐतिहासिक निर्णय से बेहद खुश हैं और उन्हें उम्मीद है कि इससे न सिर्फ उनके गांव का नाम देश-दुनिया में होगा, बल्कि यहां के विकास में भी नई जान आएगी। ग्रामीणों का कहना है कि इस कदम से उनके गांव को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

धांधुका का नाम होगा अब मशहूर धांधुका गांव अब न सिर्फ मेवात, बल्कि पूरे प्रदेश में एक प्रमुख नाम बन जाएगा। इस कदम से न सिर्फ धांधुका की पहचान बनी रहेगी, बल्कि इस गांव के लोगों के लिए भी कई विकास परियोजनाओं के द्वार खुलने की उम्मीद है।

इस ऐतिहासिक फैसले से धांधुका गांव में न सिर्फ खुशी का माहौल है, बल्कि वहां रहने वाले लोग अब इस बदलाव का स्वागत करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement