DC inaugurated Advanced MRI Tesla Machine in hoshiarpur-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 18, 2025 8:09 pm
Location

डीसी ने एडवांस्ड एमआरआई टेस्ला मशीन का उद्घाटन किया

khaskhabar.com: शुक्रवार, 02 फ़रवरी 2018 6:10 PM (IST)
डीसी ने एडवांस्ड एमआरआई टेस्ला मशीन का उद्घाटन किया
होशियारपुर। आईवी हॉस्पिटल होशियारपुर में डिप्टी कमिश्नर, विपुल उज्जवल ने एडवांस एमआरआई 1.5 टेस्ला मशीन का उद्घाटन किया।


यह सुविधा क्षेत्र के लोगों को गुणवत्ता स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में काफी मदद करेगी। ये एमआरआई सिस्टम, मरीज अनुकूल है और स्कैन के दौरान उन्हें किसी तनावपूर्ण शोर से भी कोई परेशानी नहीं देती है और ये बेहद सटीक स्कैन प्रदान करती है। इसे रोगी के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। नवीनतम तकनीक के साथ स्कैन में भी न्यूनतम समय लगता है और री-स्कैनिंग के मामले भी बहुत कम पेश आते है।

इस मौके पर डॉ.कंवलदीप, मेडिकल डायरेक्टर, आईवी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने कहा कि एमआरआई मशीन में गहनता से एमआरआई जांच में डॉक्टर्स की मदद करने की अपार क्षमता है और इसके साथ ही इसमें अत्याधिक मरीज अनुकूल विशेषताएं हैं।’’

एमआरआई मशीन में पूरे शरीर के कैंसर का पता लगाने की क्षमता है, और यह अत्यंत लाभदायक है क्योंकि इससे होने वाली जांच नॉन-रेडिएटिंग है। यह मशीन विस्तृत एमआरआई परीक्षण करने में सक्षम है जैसे कि ब्रेन ट्यूमर, प्रोस्टेट कैंसर, हार्ट फंक्शन और स्तन कैंसर की इमेजिंग आदि और इससे रोग के शुरुआती और सटीक पहचान परिणाम प्राप्त होते है।

डॉ.कंवलदीप ने बताया कि ‘‘एमआरआई 1.5 टेस्ला निश्चित रूप से क्षेत्र के रोगियों को गहन एमआरआई जांच जैसे एमआरआई परफ्यूजन, मल्टी पैरामीट्रिक प्रोस्टेट एमआरआई, कार्डिएक एमआरआई, एमआरआई मैमोग्राम्स और संपूर्ण शरीर एमआरआई आदि में मदद करेगी।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement