Crowds gathered in the temples of Himachal on the arrival of Chaitra Navratri-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:52 pm
Location
Advertisement

चैत्र नवरात्रि के आगमन पर हिमाचल के मंदिरों में उमड़ी भीड़

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मार्च 2023 10:56 AM (IST)
चैत्र नवरात्रि के आगमन पर हिमाचल के मंदिरों में उमड़ी भीड़
शिमला। नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि की शुरूआत के मौके पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बृजेश्वरी देवी के एक अधिकारी ने फोन पर आईएएनएस को बताया कि उत्सव के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वे हर दिन 20,000-25,000 लोगों के आने की उम्मीद कर रहे हैं। उत्सव के अंतिम दो दिनों में, मंदिर देर रात तक भक्तों के लिए खुला रहेगा।

मां दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा को समर्पित इस उत्सव का समापन 30 मार्च को रामनवमी के साथ होगा।

उत्तर भारत में सबसे सम्मानित मंदिरों में से एक, कांगड़ा शहर में ब्रजेश्वरी देवी मंदिर भी पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अधिकांश तीर्थयात्रियों को देखता है।

ऊना जिले में चिंतपूर्णी मंदिर, हमीरपुर जिले में बाबा बालक नाथ मंदिर, बिलासपुर जिले में पहाड़ी की चोटी नैना देवी मंदिर, कांगड़ा जिले में ज्वालाजी और चामुंडा देवी मंदिर, और शिमला जिले में भीमाकाली और हतेश्वरी मंदिर भी हजारों भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं।(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement