चंबा। जिला पुलिस थाना
चुवाड़ी ने बीती रात एक कार (एच.पी.57,4427) की तलाशी के दौरान 36000 हजार मिलीलीटर देसी शराब
बरामद की। डीएसपी जिला हेडक्वाटर वीर बहादुर सिंह ने बताया कि थाना चुवाड़ी के
अंतर्गत जब रात्रि पुलिस के जवान लाहड़ू के पास गश्त पर थे तो एक नैनो कार लाहड़ू पुल के पास आई। पुलिस
ने कार को रोक कर तलाशी ली और 36000 हजार मिलीलीटर देसी शराब
बरामद की। कार को स्थानीय वासी चन्चल प्रीत उर्फ़ काका गांव लाहड़ू चला रहा था। पुलिस
ने शराब को कब्जे में लेकर चन्चल प्रीत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी
कार्रवाई शुरू कर दी है।