Chance of snowfall till 9th January in Himachal Pradesh Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 29, 2025 9:05 am
Location

हिमाचल प्रदेश में 9 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना

khaskhabar.com: रविवार, 06 जनवरी 2019 1:16 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश  में 9 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना
शिमला, धर्मशाला और पालमपुर जैसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों के आसपास की चोटियां बर्फ से ढकी हैं। होटल व्यवसायी विक्रम ठाकुर ने टेलीफोन पर आईएएनएस को बताया, ‘‘हम मनाली में बर्फबारी के दौरान अधिक पर्यटकों के आने की उम्मीद कर रहे हैं।’’


मौसन विभाग ने कहा कि इस क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के नौ जनवरी तक सक्रिय रहने की संभावना है जिसके कारण राज्य के अधिकांश इलाकों में छह जनवरी तक बारिश और बर्फबारी होगी। इसके बाद आठ जनवरी से दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अजब गजबः यहां शिवलिंग पर हर साल गिरती है बिजली

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement