हरियाणा के प्रत्येक जिले से प्रयागराज कुंभ के लिए बस सेवा शुरू की जाएगी : अनिल विज

विज ने कहा कि कल से यह बस सेवा ही जिला से आरंभ कर दी जाएगी और इस प्रकार से हरियाणा रोडवेज की 22 बसें रोजाना कुंभ के लिए संचालित होगी। दिल्ली चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव के नतीजे 8 तारीख को आने हैं और यह तारीख वही तारीख है जब 8 तारीख को हरियाणा के भी चुनाव के नतीजे आए थे और इन नतीजों की तरह ही दिल्ली के नतीजे भी होंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी विजय पताका फहराएगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को कोई वोट देने वाला नहीं है और भारतीय जनता पार्टी पूरे दमख़म के साथ सरकार बनाएगी।
विज ने कहा कि आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में संलिप्त है और उनके नेताओं के ऊपर आज भी भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं और उनके नेता जेल में रहकर आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके (आप पार्टी नेता) ऊपर भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत हुई है और वह बरी नहीं हुए हैं। विज ने कहा कि दिल्ली की समझदार जनता किसी भी हालत में आम आदमी पार्टी के हाथ में सत्ता नहीं सौंपेगी।
- खासखबर नेटवर्क
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
अंबाला
हरियाणा से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
