Bus-car clash three Engineers died-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
May 17, 2025 10:20 am
Location

बस-कार भिडंत में तीन इंजीनियर्स की मौत

khaskhabar.com: मंगलवार, 13 दिसम्बर 2016 3:43 PM (IST)
बस-कार भिडंत में तीन इंजीनियर्स की मौत
नवांशहर। रोपड-फगवाडा हाईवे पर काठगढ के गांव भरथली नजदीक बस व कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। कार में सवार तीन की मौके पर मौत हो गई जबकि दो जने गंभीर रुप से घायल हो गए। बस की सभी सवारियां सुरक्षित है।


ज्यादा धुंध होने के कारण यह हादसा हुआ । कार में सवार 4 व्यक्ति थे यह सभी बिजली विभाग में काम करते है। सभी आल इंडिया फेडरेशन पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स नेशनल मीटिंग में जालन्धर आये थे। मीटिंग के बाद चंडीगढ़ वापिस जा रहे थे ये सभी व्यक्ति तमिलनाडु के रहने वाले है। मरने वालो में एक आल इंडिया फेडरेशन पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के जनरल सेकेट्री पद पर कार्यरत थे बी अशोक, तमिलनाडु के पद अधिकारी पेरिया सामी और राम चंद्रन शामिल है। रवि चंद्रन की हालत गंभीर है।


पेट्रोल-डीजल के डिजिटल पेमेंट पर सोमवार रात से 0.75% छूट

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement